प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना 2021 (Pradhan Mantri Antyodaya Anna Yojana)

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना 2021

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना (Pradhan Mantri Antyodaya Anna Yojana 2021) खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा 25 दिसंबर 2000 शुरू की गई थी और इस योजना के अंतर्गत एक लाख गरीब परिवारों को राशन मुहैया कराने की योजना थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार अपने प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम अनाज देगी और दिव्यांगजनभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

केंद्र सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा (BPL) से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ दिव्यांग जनों को भी लाभ पहुंचाने का फैसला किया है। इच्छुक व्यक्ति अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। राज्य सरकारें प्राथमिकता परिवार राशन कार्ड के तहत लाभार्थियों को अन्न वितरण करेंगे। जिन व्यक्तियों के पास अंत्योदय राशन कार्ड है उन्हें प्रतिमा 35 किलो का राशन दिया जाएगा जिसमें की 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल है। इस योजना के अंतर्गत जो राशन उपलब्ध कराया जाएगा और बहुत ही न्यूनतम दर पर होगा।

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना का उद्देश्य

भारत में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करना पड़ रहा है। इन व्यक्तियों को अपना जीवन यापन और परिवार का भरण पोषण करने के लिए राशन खरीदना बहुत ही मुश्किल होता है। केंद्र सरकार  का अंत्योदय अन्न योजना (Pradhan Mantri Antyodaya Anna Yojana) के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए सस्ती दर पर राशन मुहैया कराने का उद्देश्य है। बाद में केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी शामिल किया है। सरकार ने कम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराकर बीपीएल रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों और दिव्यांग जनों  की मदद की है और और उनके स्वाभिमान को ऊंचा उठाया है।

अंत्योदय अन्न योजना (Pradhan Mantri Antyodaya Anna Yojana) के अंतर्गत खाद्य पदार्थ  दिव्यांग जनों और गरीब वर्ग के लोगों  के लिए  कम मूल्य पर मूल्य पर उपलब्ध कराना है। जिन व्यक्तियों के नाम अंत्योदय अन्न योजना लिस्ट में है उन्हें खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को यह दिशा निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि जिन व्यक्तियों के नाम अंत्योदय योजना लिस्ट में है उन्हें निश्चित रूप से राशन मिलना चाहिए। 

अंत्योदय योजना के लाभ 

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों को मिलने वाले लाभ

  1. गरीबी रेखा (BPL) से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति और दिव्यांगजन इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
  2. योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति आते हैं आते हैं उन्हें कम मूल्य पर खाद्य सामग्री (राशन) उपलब्ध कराई जाएगी।
  3. लाभार्थी को ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं और ₹3 प्रति किलोग्राम की दर सेधान उपलब्ध कराया जाएगा।
  4. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राशन उपलब्ध कराएगा। सरकार कुछ मानदंड निर्धारित कर रही है जिसके आधार पर परिवार चयनित किए जाएंगे और उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
  5. जो परिवार अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत चयनित होंगे उन्हें अंत्योदय अन्न राशन कार्ड दिया जाएगा।
  6. TPDS योजना के अंदर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को अंत्योदय अन्न योजना लिस्ट में शामिल किया गया है और उन्हें इस योजना के सभी लाभ दिए जाएंगे।
  7. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि इस योजना की जवाबदेही राज्य सरकारों की होगी और उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो जरूरतमंदों को राशन मिले जिससे कि उन्हें भूखे पेट सोने के लिए मजबूर ना होना पड़े।
  8. केंद्र सरकार हर यथासंभव प्रयास कर रही है कि हम बीपीएल कार्ड धारकों को अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत लाभ मिले और उस सभी गरीब परिवार के व्यक्तियों को इस राशन कार्ड के साथ जोड़ना चाह रही है।

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना से जुड़े हुए मुख्य बिंदु

S. No.मुख्य बिंदुसम्बंधित विभाग एवं वर्ग
1 योजना का नाम अंत्योदय अन्न योजना
2 शुरू की गईकेंद्र सरकार के द्वारा
3 शुरू करने वाला विभागखाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय
4 लाभार्थी गणदिव्यांगजन और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार
5रजिस्ट्रेशन मीडियमऑफलाइन
6योजना का प्रमुख उद्देश्यगरीब वर्ग के व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध करना

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत परिवारों की पहचान करने के लिए दिशा निर्देश

इस योजना के अंतर्गत जिन परिवारों को चयनित करने हैं उनके लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जो कि नीचे विस्तार से समझाएं गए हैं।

  1. सरकार ने इस योजना के अंतर्गत बिना भूमि के खेतिहर मजदूर,  सीमांत किसान, कारीगर जैसे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार  लोग चमड़े के कारीगर बुनकर बढ़ई लोहार, रिक्शा चालक,  दरबान कुली,  सड़क पर सामान बेचने वाले विक्रेता फूल विक्रेता,  सपेरा मोची,  कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति आदि परिवारों को  इस योजना शामिल किया गया है।
  2. दिव्यांग जनों विधवा या बीमार व्यक्तियों और जिन व्यक्तियों की आय 60  वर्ष से ज्यादा हैके व्यक्तियों के परिवारों को जिनके पास जीविका का कोई निश्चित साधन नहीं है।

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी

  • ग्रामीण क्षेत्रों के निम्न श्रेणी के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  1. ग्रामीण कारीगर, शिल्पकार और मूर्तिकार  जैसे कि कुम्हार, बुनकर,  डलिया  बुनकर लोहार बढ़ाई और  झुग्गी झोपड़ी ।
  2. खेती विहीन खेतिहर मजदूर
  3. छोटे किसान
  4. ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 15 हजार रुपए तक है।
  5. वृद्धावस्था पेंशन धारक
  6. दिव्यांगजन
  7. रिक्शा चालक
  •  शहरी क्षेत्रों के निम्न श्रेणी के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  1. ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 15 हजार रुपए तक है।
  2. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग
  3. रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर
  4. फुटपाथ वाला फूल बेचने वाले
  5. घरों में काम करने वाली
  6. भवन निर्माण श्रमिक
  7. विधवा
  8. दिव्यांगजन
  9. कूड़ा उठाने वाला व्यक्ति
  10. सपेरा
  11. मोची

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना में अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. परिवार के मुखिया का आधार कार्ड।
  2. आवेदक के पास पहले कोई राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री अन्त्योदय अन्न योजना आवेदन कैसे करे?

  • प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना (Pradhan Mantri Antyodaya Anna Yojana 2021) के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग में जाना होगा आप केवल उसी के द्वारा आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर अंत्योदय अन्न योजना के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form) प्राप्त करना है। 
  • योजना का आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, आपका पता , आपकी आय, मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लगाना होगा।
  • अब आपको अपने आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा। जिसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • जाँच के बाद विभाग के अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जायेगा कि आवेदनकर्त इस योजना में लाभ प्राप्त करने के योग्य है या नहीं।
  • आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति और लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है।

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना 2021 की राज्यवार सूची

S. No.प्रदेश का नामलिंक
1दिल्लीClick Here
2गुजरातClick Here
3हरियाणाClick Here
4हिमाचल प्रदेशClick Here
5जम्मू कश्मीरClick Here
6झारखण्डClick Here
7आंध्र प्रदेशClick Here
8बिहारClick Here
9छत्तीसगढ़Click Here
10महाराष्ट्रClick Here
11ओडिशाClick Here
12पंजाबClick Here
13राजस्थानClick Here
14तमिलनाडुClick Here
15उत्तर प्रदेशClick Here
16उत्तराखंडClick Here
17वेस्ट बंगालClick Here
18कर्नाटकClick Here
19केरलाClick Here
20मध्य प्रदेशClick Here

Leave a Comment