Online RC Renewal mParivahan – गाडी की RC ऑनलाइन कैसे रिन्यू करें ? [RTO Related Online Services]

Online RC Renewal mParivahan – क्या आप जानते हैं की आप अपनी गाडी की RC रिन्यू ऑनलाइन कर सकते हैं। [Online RC Renewal] भारत सरकार के mParivahan ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से RTO से जुडी सेवाओं को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। इस वजह से आपको अब एजेंटो को अनावश्यक पैसे देने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको अगर थोड़ी सी जानकारी है तो आप अपना काम सारा ऑनलाइन खुद कर सकते हैं। बहुत से लोगो को RC expire हो जाने के बाद नहीं पता की RC को कैसे रिन्यू करते हैं? हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको RC रिन्यू (Online RC Renewal mParivahan) करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

ऑनलाइन RC रिन्यू कैसे करें? (Online RC Renewal mParivahan)

  • सबसे पहले आपको mParivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या गूगलपरटाइपकरें mParivahan और पहले ऑप्शन पर आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें।
    • NOTE – ऑनलाइन अप्लाई करते टाइम Mozila Firefox ब्राउज़र का ही प्रयोग करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे अपने माउस का कर्सर ले जाएँ और क्लिक करें। (Online RC Renewal mParivahan)
  • Online Services पर आपको काफी ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Vehicle Related Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे आपके State (राज्य) का नाम पुछा जायेगा लिस्ट में से अपना राज्य चुने।
  • अब आपको Choose Option to Avail Services वाले ऑप्शन में Vehicle Registration Number वाल ऑप्शन सलेक्ट करना हैं।
  • अब आप या तो अपना RTO सलेक्ट करें या अपनी गाड़ी का नंबर Enter Registration Number वाले ऑप्शन में डालें और Proceed पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप Online Services के पेज पर पहुँच जाओगे यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। (Online RC Renewal mParivahan)
  • अब आपको Renewal of Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे आपकी गाडी का Vehicle Registration Number (आपकी गाडी का नंबर) और Chassis Number (चेसिस नंबर) माँगा जायेगा। चेसिस नंबर गाडी की RC में मिल जायेगा आपको। ये डालने के बाद वेरीफाई डिटेल्स पर क्लिक करें।
  • अब Generate OTP पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। (Online RC Renewal mParivahan)
  • OTP को डालें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपको गाडी के ओनर की डिटेल्स दिखायेगा डिटेल्स देखने के बाद कन्फर्म करें और सबमिट कर दें।
  • अब आपको फीस की डिटेल्स दिखायेगा आपको I agree to proceed वाले ऑप्शन पर टिक करना है और Confirm Payment पर क्लिक करना है।
  • अब I Accept terms and condition वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका पेमेंट हो जायेगा और आपको एक स्लिप डाउनलोड करने के लिए मिलेगी। (Online RC Renewal mParivahan)
  • अगर अकाउंट से पैसे कट गए हैं लेकिन स्लिप जनरेट नहीं हुई तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
  • ऐसे स्तिथि में आपको आधिकारिक वेबसाइट से वापिस ऑनलाइन सर्विसेस के माध्यम से Vehicle Related Services चुन के अपना राज्य चुनना है और Know Your Payment Transaction Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको आपकी पेमेंट का स्टेटस दिख जायेगा।
  • यहाँ आपको अगर Pending (पेडिंग) दिखायेगा तो आपको वापिस Vehicle Related Services के माध्यम से Verify Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Clear Pending Transaction वाले ऑप्शन के नीचे Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। (Online RC Renewal mParivahan)
  • अब आपके सामने एक Re-Verify Payment Transaction का पगे खुलेगा उसमे Re-Verify के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पेमेंट को वेरीफाई कर दें।
  • इस तरह आपकी पेमेंट वेरीफाई हो जाएगी और आपको एक पेमेंट स्लिप मिल जाएगी जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेके आप आगे अपने साथ RTO ले जायेंगे।
  • अब इसका प्रिंट आउट लेके और गाडी के बाकी कागज लेके अपने RTO ऑफिस जाएँ जहा गाडी का निरिक्षण किया जायेगा और कुछ दिन बाद आपको आपकी नई RC बनने का मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जायेगा।
  • RC को आप RTO जाके प्राप्त कर सकते हैं अथवा RC दिये गये पते पर RTO द्वारा डिस्पैच क्र दी जाएगी। इस तरह आप अपनी RC खुद रिन्यू करवा सकते हैं।

NOTE – ऑनलाइन अप्लाई करते टाइम Mozila Firefox ब्राउज़र का ही प्रयोग करें। (Online RC Renewal mParivahan)